गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में नेट परीक्षा पास करने वाले छात्र सम्मानित
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में राजनिति विज्ञान में, यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर सफल छात्रों से प्रेरणा लेने पर जोर दिया गया।
शुक्रवार को राजनीतिक विज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो गोविन्द राम सेमवाल ने रिंकू दास एवं कु इशिका तोमर को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्रों को इन होनहार विद्यार्थियों से प्रेरणा लेनी चाहिए।एवं सफल होकर अपने क्षेत्र, अपने परिवार, अपने महाविद्यालय के साथ अपने गुरुजनों को भी गौरवान्वित करना चाहिए ।
इस अवसर पर राजनीतिक विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमारी चौहान ने कहा है कि महाविद्यालय की ओर से लगातार छात्रों को प्रोत्साहन की दृष्टि से तथा कैरियर के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से हमेशा प्राध्यापकों के व्याख्यान होते रहते हैं, ताकि छात्र अपनी पढ़ाई के साथ साथ रोजगार परक शिक्षा की ओर भी आगे बढ़ सके।
राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए खुशी की बात है कि इस वर्ष महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के दो छात्रों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। उम्मीद है आगे इस संख्या में बढ़ोतरी होगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक पूरन चौहान, सुनील सिंह सहित राजनीति विज्ञान विभागीय परिषद की अध्यक्ष कुमारी लक्ष्मी, उपाध्यक्ष मुस्कान, सचिव कुनाल नायर, सह सचिव सलोनी एवं कोषाध्यक्ष जूही नवानी, आयशा, प्रतीक तोमर, अनीता, मोनिका सेमवाल , आशीष सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।