हेनंब गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दीपक अध्यक्ष और लोकेश सचिव चुने गए

हेनंब गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में दीपक अध्यक्ष और लोकेश सचिव चुने गए
Spread the love

नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाहीथौल परिसर के छात्र संघ चुनाव में दीपक सिंह गुनसोला अध्यक्ष और लोकेश तोपाल सचिव चुने गए। शेष सभी पदों पर निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।

गुरूवार को हुए छात्र संघ चुनाव के लिए परिसर में सुबह से ही गहमागहमी शुरू हो गई थी। कुल 1129 मतदाताओं के विपरीत 740 छात्र छात्राओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 423 छात्रों व 317 छात्रों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस के शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दीपक सिंह गुनसोला ने गौतम का को हराया दीपक गुनसोला को 407 वा गौतम को 315 मत मिले।

सचिव पद पर लोकेश तोपाल को 500 और दक्ष कोठारी को 190 वोट पड़े तथा छात्रा कार्यकारिणी पद पर गुरमीत कौर को 556 व पूजा कोठारी को 128 वोट पड़े सीधे मुकाबले में निर्वाचित हुए।

उपाध्यक्ष पर अंकित रमोला, सह सचिव पद पर नीतीश कोठारी तथा कोषाध्यक्ष पद पर शुभम राणा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अनुज सजवान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं परिसर निदेशक द्वारा सभी नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और शपथ दिलाकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।

परिसर के निदेशक प्रो एए बौढ़ाई द्वारा परिसर के शिक्षकों कर्मचारियों अधिकारियों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद करते हुए कहा है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सभी बधाई के पात्र हैं और जो भी प्रत्याशी इसमें निर्वाचित हुए हैं वह परिसर के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे और जो निर्वाचन होने से रह गए हैं वह भी परिसर के विकास के लिए कार्य करेंगे।

इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ एल आर डंगवाल, डॉ विशाल गुलेरिया, डॉक्टर केसी पेटवाल, नियंता मंडल के सदस्य प्रोफेसर जेडीएस नेगी, प्रोफेसर एमएस नेगी, डॉ एस नेगी, प्रोफेसर गीताली परिहार ,डॉक्टर इंदिरा सिंह, , पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज सिंह बिष्ट, डॉ दनेश नेगी, डॉक्टर यू एस देगी, डॉक्टर एस भट्ट ,प्रोफेसर जीएस जवान, डॉक्टर एसके चतुर्वेदी, डॉ रविंद्र सिंह, पूर्व निदेशक प्रोफेसर डीएस केतुरा ,प्रोफेसर एनके अग्रवाल सहित विभिन्न संकाय के संकाय अध्यक्ष शिक्षक कर्मचारी अधिकारी सभी उपस्थित रहे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *