अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे

न्यायिक अधिकारियों पर गरिमापूर्ण व्यवहार न करने का आरोप
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अधिकांश न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न किए जाने के विरोध में ऋषिकेश के वकील न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
बार काउन्सिल ऑफ उत्तराखण्ड के निर्णय एवं आवाहन पर राज्य के अधिकांश न्यायिक अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार नहीं करना एवं न ही न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग करना इस अमानवीय व्यवहार का टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवक्ताओं ने राज्यकर कार्यालय बायपास रोड, ऋषिकेश में पुरजोर विरोध किया एवं एक दिन के लिये न्यायिक कार्यों से विरत होकर धरना प्रदर्शन कर उपायुक्त महोदय वस्तु एंव सेवाकर (राज्य कर विभाग), ऋषिकेश के माध्यम से आयुक्त महोदय वस्तु एंव सेवाकर (राज्य कर विभाग), देहरादून को इस आशय से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष अनिल कुकरेती, उपाध्यक्ष वी0के0चटर्जी, सचिव विकास ग्रोवर, सह-सचिव राजकुमार राजपाल, कोषाध्यक्ष श्री महेश नारायण पाण्डे, तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश राणा एवं कार्यालय प्रभारी विनोद बिष्ट के साथ-साथ अन्य अधिवक्ता साथी डी.एन. अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, अरूण गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, अर0एस0 पंवार, दिनेश शर्मा, कृष्णा सिलसवाल, जितेन्द्र भण्डारी, मुकेश सिंह, नवनीत गुप्ता, अजय सजवाण, कुशल डोगरा, संदीप कुमार, राजेश जस्सल, श्रीमती कनिका जिन्दल आदि सदस्य उपस्थित थे।