ऋषिकेश में विदेशी का बन गया वोटर कार्ड, आधार कार्ड बनाने की थी तैयारी
कॉमन सर्विस सेंटर पर एसटीएफ के छापे में हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। एक कॉमन सर्विस सेंटर ने 10 हजार रूपये के लालच में विदेशी नागरिक का पौड़ी जिले के किसी गांव का वोटर बना दिया। इस वोटर कार्ड से उसका आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी। इस मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर दिया।
सोमवार देर रात एसटीएफ ने ऋषिकेश स्थित कॉमन सर्विस सेंटर पर छापा मारा तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। सेंटर में बगैर वैध दस्तावेज के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाए जा रहे थे। हैरानगी की बात ये है कि विदेशी नागरिकों का भी आधार कार्ड बना दिया गया।
पौड़ी जिले के किसी गांव के नाम से ऐसा किया गया। ये बात सामने आ रही है नैपाल के नागरिकों के बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनाए गए हैं। एसटीएफ को इस प्रकार की सूचनाएं मिली तो जाल बिछाकर कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक को दबोचने की रणनीति बनी।
कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति को कॉमन सर्विस सेंटर पर भेजा गया। बातचीत में 10 हजार रूपये में आधार कार्ड बनाने का सौदा हुआ। 26 दिसंबर को उक्त व्यक्ति को पौड़ी जिले के किसी गांव के नाम से वोटर कार्ड बनाया गया। साथ ही आधार कार्ड के लिए फार्म भरा दिया।
बहरहाल, पुष्टि होने के बाद एसटीएफ ने कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक और दो अन्य लोगों को गिरफतार कर लिया। बताया जा रहा है कि तलाशी में मौके से अहम दस्तावेज भी मिले हैं।