एसआरटी परिसर बाद़शाहीथौल, टिहरी में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार

एसआरटी परिसर बाद़शाहीथौल, टिहरी में अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमिनार
Spread the love

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बाद़शाहीथौल टिहरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सेमिनार में महिलाओं के अधिकारों की वकालत की गई।

मंगलवार को परिसर में आयोजित सेमिनार का परिसर निदेशक प्रो.एए.बौड़ाई एवं प्रो. एमएसएस नेगी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर निदेशक बौड़ाई ने कहा कि दुनिया में महिलाओं को दी जाने वाले अधिकारों को और भी विस्तार दिये जाने की आवश्यकता है और महिला ही समाज में एक अच्छी शिक्षक, अच्छी अभिभावक एवं सभी के कल्याण कें लिए कार्य करने वाली शिक्षिका है हमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकना होगा और आज भी महिलाओं के प्रति समाज को और शिक्षित करने की आवश्यकता है।

उपअधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएसएस नेगी ने कहा है कि राजनैतिक एवं समाजिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढाए जाने की आवश्यकता है। ताकि भारत के सविंधान में उल्लेखित विधान समानता का अधिकार का पालन हो सके और आज भी कही क्षेत्र ऐसे है जहाँ नारी को पुरूष के बराबर का स्थान नहीं मिला है।

सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ0 हिमानी बिष्ट ने भारत के सविंधान में निर्धारित धारायें 14,13,12, में आधारित समानता का अधिकार, समान अवसर का अधिकार, लैगिक असमान्ता भ्रूण हत्या एवं महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार भेद भाव मिटाकर समानता के अधिकार को लागू करने, पर अपना विधि सम्वत् व्याख्यान रखा और डॉ0 हिमानी बिष्ट ने कहा कि भारतीय संविधान में अधिकार वने तो बहुत है लेकिन आज जारूरत है। तो मानशिकता बदलने की नारी के प्रति सम्मानजनक सोच की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रो0 सुनिता गोदियाल, प्रो0 वीना जोशी, प्रो0 अर्चना शाह ने कहा है कि आज अर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक खेल के साथ-ंसाथ हर क्षेत्र में महिलाओं की उपलब्धियां को हासिल करने वाले महिलाओं को सलाम करने का दिन है।

सेमिसनार में शिक्षा संकाय के छात्र-ंउचयछात्राओं ने बहुत सुन्दर पोस्टर के माध्यम से अपने-ंउचयअपने विचार व्यक्त किये तथा डॉ. ममता राणा, विधि संकाय द्वारा सेमिनार का संचालन किया गया। इस अवसर पर परिसर निदेश प्रो0 ए0ए0बौड़ाई, प्रो0 सुनिता गोदियाल, प्रो0 वीना जोशी, प्रो0 अर्चना शाह, प्रो0 मनमोहन सिंह नेगी, प्रो0 ऐ0के0पाण्डे, डॉ0 हिमानी बिष्ट, डॉ0 मुस्कान कपूर, पुस्तकालयाध्यक्ष हंसराज बिष्ट, डॉ0 सुरेन्द्र जोशी, डॉ0 दीवान सिंह, भगत सिंह चौहान, हीरा लाल गैरोला, रामेश्वर रतूडी सहित शिक्षा संकाय के छात्र, छात्रायें एवं परिसर के अन्य छात्रायें उपस्थित रहे है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *