जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में जूहा स्कूल कठूड़ के सृष्टि और अनंत प्रथम
पौड़ी। गवर्नमेंट जूनियर हाई स्कूल कठूड़ के सृष्टि शाह और अनंत शाह ने जिला स्तरीय विज्ञान-गणित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राजकीय बालिका इंटर कालेज पौड़ी में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में 15 ब्लॉकों के छात्र/छात्राओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर की गणिज विजार्ड और स्पेल जीनियस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जूनियर स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी और विज्ञान-गणित प्रतियोगिता हुईं।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल कठूड़ के विज्ञान शिक्षक कैलाश पंवार के मार्ग निर्देशन में स्कूल की छात्रा सृष्टि शाह और अनंत शाह ने शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान-गणित क्विज में दोनों छात्रों ने क्वालीफाइंग राउंड में बेस्ट फाइव में स्थान बनाया। फाइनल राउंड में दोनो प्रतिभागियों ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल, और ब्लॉक का नाम रोशन किया।
छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षकों ने दोनों छात्रों को सम्मानित किया। इसके अलावा इन्सपायर्ड अवार्ड के लिए छात्रा इंदिरा नेगी के प्रोजेक्ट के चयन होने पर स्कूल ने छात्रों को भी सम्मानित किया। स्कूल के शिक्षक हेमंत गैरोला, अजय भटट, गीता बिष्ट ने कहा कि इससे स्कूल के और छात्र भी प्रेरित होंगे।
स्कूल के प्रधानाध्यापक यशदेव सिंह रावत ने छात्रों ही हौसलाफजाई करते हुए बधाई दी। कोट ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल सबधारखाल की शिक्षिका सुनीता नेगी के मार्गदर्शन ने टीम ने विज्ञान प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया।