श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से भरा प्राध्यापकों का मन, टा-टा करने की तैयारी

गवर्नमेंट कॉलेज में वापस जाने को किया आवेदन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। व्यवस्थागत खामियों से भरे श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को अब प्राध्यापक भी टा-टा, बॉय-बॉय करने की सोच रहे हैं। अभी तक तीन प्राध्यापक गवर्नमेंट कॉलेज वापस जाने के लिए आवेदन कर चुके हैं।
करीब दो साल पूर्व एक ऑटोनोमस कॉलेज को लील कर अस्तित्व में आए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर ने अभी ढंग से आकार भी नहीं लिया कि प्राध्यापक यहां से वापस सरकारी सेवा में लौटने की सोचने लगे हैं। दरअसल, साल भर पूर्व प्राध्यापक जिस उत्साह के साथ गवर्नमेंट कॉलेजों से विश्वविद्यालय की सेवा में आए थे अब विभिन्न वजहों से वैसा उत्साह नहीं रहा।
प्राध्यापकों के उत्साह को ठंडा करने में विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं का बड़ा हाथ है। परिणाम प्राध्यापकों को गवर्नमेंट कॉलेजों की याद सताने लगी है। यही वजह है कि तीन प्राध्यापक तो वापस लौटने के लिए आवेदन तक कर चुके हैं। हैरानगी की बात ये है कि विश्वविद्यालय इस मामले को खास तवज्जो नहीं दे रहा है।
कुलपति प्रो. पीपी ध्यानी ने माना कि उनके संज्ञान में दो प्राध्यापकों के इस तरह के आवेदन आए हैं। उन्होंने इसकी तमाम वजह गिनाई। इसमें समय से वेतन न मिलने को उन्होंने प्रमुख वजह बताया। विश्वविद्यालय के स्तर से सभी समस्याओं का निदान किया जार हा है। साथ ही कहा कि ये सामान्य प्रक्रिया है और उक्त प्राध्यापक के पास वापस लौटने का विकल्प है।