24 घंटे में लापता है एसबीआई के मैनेजर, ब्यासी के पास मिली लॉस्ट लोकेशन
ऋषिकेश। सोमवार को देहरादून से श्रीनगर के लिए चले एसबीआई के मैनेजर का अभी तक अता पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि उनकी लॉस्ट लोकेशन ब्यासी में मिली थी।
मिल रही जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले में एसबीआई की किसी शाखा के मैनेजर सोमवर तड़के कार से श्रीनगर के लिए चले थे। उनकी लॉस्ट लोकेशन ब्यासी थी। उसके बाद उनका न तो परिजनों और न ही बैंक के साथियों से संपर्क है। अब किसी हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।
एसडीआरएफ की टीम उनकी लॉस्ट लोकेशन के आस-पास उन्हें तलाशने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि गंगा कि किनारे उनका परिचय पत्र मिला है। इससे लगता है कि उनका नाम अमित विजेत्रा है। साथ ही गंगा में एक कार का कुछ हिस्सा दिख रहा है। इससे किसी हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।