श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को, जाने कब होगा नामांकन
देहरादून। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को होगा। जबकि महासंघ का चुनाव 27 दिसंबर को को विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में होगा।
गुरूवार को कुलपति प्रो. महावीर सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में चुनाव का पूरा शिडयूल जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को होगा।
चुनाव पूरी तरह से लिंगदोह समिति और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के आलोक में संपन्न होंगे। 10 हजार तक की छात्र संख्या वाले कॉलेजों में चुनाव पर 25 हजार और 10 हजार से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों 50 हजार की सीमा रखी गई है।
छात्र महासंघ का चुनाव 27 दिसंबर को विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में होगा। बैठक में डा. डीसी नैनवाल, डा. डीपी भटट, डा. डीएस मेहरा, डा. वीपी श्रीवास्तव, कुलसचिव केआर भटट, डा. हेमंत बिष्ट मौजूद थे। कुछ प्राचार्य बैठक में ऑनलाइन जुड़े थे।