गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज लंबगांव का वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह संपन्न
तीर्थ चेतना न्यूज
लंबगांव। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, लंबगांव का वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। छात्र/छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्द्धाओं में बढ़ चढ़कर शिरकत की।
गुरूवार को क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समारोह का कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश एवं की पीटीए अध्यक्षा बिक्रा देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कॉलेक के प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश ने कहा कि खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि पीटीए अध्यक्ष बिक्रा देवी का मानना था कि खेल जिंदगी का जरूरी हिस्सा है।
क्रीड़ा प्रभारी मयंक ने खेल प्रतिस्पर्द्धाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही खेलों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। वार्षिक क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ एस के पांडे, डॉ भरत सिंह चुफाल, डॉ विजय राणा, डॉ शुभम उनियाल, श्रीमती मयनी चौधरी, आर एल शाह, डॉ भरत राणा, डॉ मनवीर कंडारी, डॉ अब्दुल वहाब,श्रीमती अनुजा रावत, कु अनुकृति बडोला आदि व शिक्षणेत्तर वर्ग में बलवीर बिष्ट, प्रदीप, लोकेंद्र, सोबन, श्रीमती मधु, मनीषा, श्री मकान सिंह,सूरज, गोवर्धन आदि उपस्थित रहे।
चक्का फेंक प्रतियोगिता में समीर प्रथम स्थान, अजय सिंह ने द्वितीय स्थान, राम सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में रोबिन रावत ने प्रथम स्थान शुभम रावत ने द्वितीय स्थान व रामसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ग्रुप 1 जिसमें काजोल, प्रिया कुंवर, करिश्मा थलवाल, प्रियंका पंवार रही, द्वितीय स्थान -ग्रुप 4 जिसमें सीमा, शीतल, आयशा, अंकिता आदि रही एवं तृतीय स्थान – ग्रुप 3 – किरण, जशोदा, शीतल एवं रोशनी ने प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में किरण शाह ने प्रथम, आयशा ने द्वितीय व दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।