गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चकराता में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन अभियान

चकराता। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन अभियान शुरू हो गया। इसके तहत लोगों को इस हेतु जागरूक करने पर जोर दिया गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में ’स्टेट एक्शन प्लान ऑन क्लाइमेट चेंज’ के अंतर्गत एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ’सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’ कार्यक्रम अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. केएल तलवाड़ ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा की प्लास्टिक का उपयोग अति घातक है।
इसके अत्यधिक प्रयोग से जल प्रदूषण, भूमि प्रदूषण एवं यह पशु आदि के लिए यह हानिकारक है और इसके अधिक प्रयोग से होने वाले खतरों से स्वयंसेवियों तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को सचेत किया एवं इसके अधिक प्रयोग से कैंसर तक संभव है।
प्रिंसिपल प्रो. तलवाड़ ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ सीमा पुंडीर, डॉ जितेन्द्र दिवाकर, डॉ सुमेर चन्द, डॉ नीना शर्मा और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शफीक, अंकुर , अर्जुन ,विनोद उपस्थित रहे तथा स्वयंसेवियों में पूनम,सुजाता, काजल चौहान ,अंशिता,मानसी ,सपना, काजल वर्मा, सुनीता, अरविन्द, निकिता, श्वेता, महिमा, अंशिता, तनुजा, अनुजा, निकिता आदि ने इस कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया।