गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पावकी देवी में कार्यशाला
ऋषिकेश। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देवी में स्थानीय संसाधनों से संबंधित ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान के रूप में साझा करने के उददेश्य से कार्यशाला आयोजित की गई।
सोमवार का गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, पावकी देव में मालू की बेल का विशेष उपयोग विषय पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ मुख्यमंत्री नवाचार योजना समिति की संयोजक डा. तनु आर. बाली ने किया। उन्होंने नवाचार के साथ ही संबंधित विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
छात्रा शीतल ने स्थानीय स्तर पर मालू के पत्ते के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इसके औषधीय गुणों पर प्रकाश डाला। बताया कि स्थानीय शादी-विवाह में मालू के पत्तों से बनाई गई पत्तल, दोनों के उपयोग किया जाता है।
कॉलेज की प्रिंसिपल डा. छाया चतुर्वेदी ने कहा कि सामाजिक गतिविधियों के साथ ही समाज के आस-पास के ज्ञान विज्ञान को नवाचार के द्वारा नयापन देने की जरूरत है। ताकि परंपरागत ज्ञान और परिष्कृत हो सके। इस मौके पर डा. रेखा, राजेंद्र सिंह, विकास, निखिल आदि मौजूद थे।