लोहाघाट के शोभित मेहता बने वायु सेना में अफसर

चम्पावत। जिले के लोहाघाट निवासी शोभित मेहता पासिंग आउट परेड के साथ भारतीय वायु सेना में अफसर बन गए। शिक्षक परिवार से तालुक रखने वाले शोभित को बचपन से वायु सेना आकर्षित करती रही है।
एएफटीसी बेंगलौर में शनिवार सम्पन्न पासिंग आउट परेड में शोभित सहित 106 कैडेट कमीशन पास हुए। मूलरूप से बाराकोट ब्लॉक के चाक रेगड़ू निवासी शोभित के पिता लक्ष्मण सिंह मेहता जू0 हा0 फोर्ती( लोहाघाट) में प्रधानाध्यापक हैं और माता श्रीमती मीना मेहता ऑकलैंड पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है।
शोभित के दादाजी मोती सिंह मेहता भी सेवानिवृत्त शिक्षक है। शोभित ने नर्सरी से हाईस्कूल तक की शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट( चम्पावत) , इंटरमीडिएट इंसपिरेशन पब्लिक स्कूल हल्द्वानी( नैनीताल) तथा बी टेक की शिक्षा आईआईआईटी राँची( झारखण्ड)से प्राप्त की।
शिक्षक पारिवारिक पृष्टभूमि के बाबजूद शोभित ने देश सेवा व सेना के प्रति लगाव के कारण एयर फोर्स ऑफिसर बनना चाहा। शोभित की उपलब्धि पर उनके मित्रजनो, गाँव के भाई बंधुओ व नगरवासियों में खुशी का माहौल है।