वरिष्ठ भाजपा नेत्री उषा रावत बगावत के मूड़ में, नामांकन पत्र खरीदा

ऋषिकेश। वरिष्ठ भाजपा नेत्री, राज्य आंदोलनकारी और सामाजिक सरकारों से गहरी से जुड़ी उषा रावत बगावत के मूड़ में हैं। उन्होंने विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भी खरीद लिया।
ऋषिकेश में ऑल इज वेल मानकर चल रही भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। पार्टी की दिग्गज नेता राज्य आंदोलनकारी उषा रावत ने बगैर कुछ कहे बगावत के संकेत दिए हैं। सोमवार को उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदा। यानि वो चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोक सकती हैं।
इसकी सूचना मिलते ही उनके तमाम समर्थक उनके आवास पर पहुंच गए और बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की। साथ ही समर्थकों ने उन्हें चुनाव लड़ाने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद लगातार हो रही उपेक्षा से उषा रावत आहत हैं।
पार्टी के कई मंचों पर वो इस बात को रख भी चुकी हैं। उन्होंने इस बार पार्टी से टिकट मांगा था। हालांकि जिस दिन पर्यवेक्षक आए उन्हें सूचना तक नहीं दी गई। संपर्क करने में उषा रावत ने माना कि उन्होंने नामांकन पत्र खरीदा है। कहा कि अभी वो समर्थकों के साथ बैठक में व्यस्त हैं। जल्द स्थिति स्पष्ट करेंगी।