भटवाड़ी ब्लॉक की की विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी भंकोली के आनंद प्रथम

भटवाड़ी ब्लॉक की की विज्ञान संगोष्ठी में जीआईसी भंकोली के आनंद प्रथम
Spread the love

उत्तरकाशी। भटवाड़ी की ब्लॉक की विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कालेज भंकोली के छात्र आनंद सिंह रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अव्वल रहे छात्र जिला स्तर पर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज, उत्तरकाशी में आयोजित भटवाड़ी की ब्लाक स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी सम्पन्न में 20 विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने ’सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनौतियां एवं संभावनाएं’ विषय पर विचार व्यक्त किए।

छात्रों ने अपने द्वारा तैयार किए गए पोस्टर, व्याख्यान व लिखित परीक्षा के माध्यम से सतत विकास के विकास के महत्त्वपूर्ण लक्ष्यों को स्पष्ट किया। विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर भंकोली के छात्र आनंद सिंह रावत ने प्रथम, राजकीय इंटर कालेज जोशियड़ा की आकांक्षा ने द्वितीय और राजकीय इंटर कालेज, मानपुर की छात्रा प्रियाजंलि मेहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में जगत चौहान, लक्ष्मण सिंह राणा, श्रीमती सीमा व्यास तथा श्रीमती ज्योति नौटियाल रहे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य बी एस राणा ने छात्रों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर राष्ट्र निर्माण हेतु अपील की। कार्यक्रम का संचालन, ब्लाक विज्ञान समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार किया व जानकारी दी कि ब्लाक से चयनित छात्र-छात्रा जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कालेज बढे़थी चिन्यालीसौड़ में आगामी 3 सितंबर को प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षक गुलाब सिंह मेहर, सुनील सेमवाल, धीरेन्द्र सिंह, मनीष सेमवाल, प्रशांत पंवार, हरीश बलूनी, नंद किशोर नौटियाल, मदन मोहन, निर्मल चमोली, वीरेश कुमार, श्रीमती रेणु जुयाल, मीना आर्य, भरवाती रावत, राजश्री असवाल, जय नारायण, एवं डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *