दुखदः देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत नहीं रहे
नई दिल्ली। देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों का निधन हो गया। हादसे के बाद देश भर में शोक की लहर है।
जनरल बिपिन रावत बुधवार को एक कार्यक्रम से दिल्ली लौट रहे थे। हेलिकॉप्टर में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका, सेना के चार आलाधिकारी समेत 14 लोग सवार थे। कुन्नूर के जंगलों के ठीक उपर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
इस हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत, सेना के एक ब्रिगेडियर और एक कर्नल रैंक के अधिकारी समेत 13 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से देश भर में शोक की लहर व्याप्त है।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राजनाथ सिंह, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस पर शोक व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि करीब दो वर्ष पूर्व बिपिन रावत ने देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद संभाला था। उन्हें सेना के आधुनिकीकरण समेत तमाम सुधारों के लिए याद किया जाएगा।