ऋषिकेश कांग्रेस में बगावत की सुगबुगाहट, पार्टी के बड़े नेताओं के सामने रखेंगे मामला
ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम को लेकर असंतुष्ट कांग्रेसी बगावत के मूड़ में हैं। कांग्रेसियों ने एक स्वर में अपनी भावना से राज्य के पार्टी नेताओं को अवगत कराने और एक्शन न होने पर अगला निर्णय लेने की बात कही।
कांग्रेस ने जयेंद्र चंद रमोला को ऋषिकेश सीट पर प्रत्याशी घोषित किया है। इसको लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने नाराजगी व्यक्त की। मंगलवार को श्यामपुर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित बैठक में दावेदार एवं पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और राजपाल खरोला ने शिरकत की।
यहां कार्यकर्ताओं ने दोनों पर पार्टी के निर्णय की खिलाफत करने और अलग राह पकड़ने का दबाव बनाया। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं की सुनी। अपनी सुनाई और कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं और क्षेत्र की सही-सही वस्तु स्थिति से पार्टी के नेताओं को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में इस बात पर रोष प्रकट किया गया है कि कुछ लोगों ने ऋषिकेश सीट को लेकर गलत जानकारियों छदम तरीके से आगे की। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।