पैराशूट प्रत्याशी उतारा तो नरेंद्रनगर कांग्रेस में होगी बगावत

नरेंद्रनगर। नरेंद्रनगर सीट को होल्ड किए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो टूक ऐलान कर दिया कि हिमांशु बिजल्वाण का टिकट नहीं हुआ तो पार्टी को बॉय-बॉय कर देंगे।
कांग्रेस पार्टी में जिन छह सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नाम पर ऐलान नहीं किया उसमें नरेंद्रनगर सीट भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सीट पर प्रत्याशी का चयन लगभग हो गया था। इस बीच भाजपा की सूची जारी होती है कांग्रेस की सूची से नरेंद्रनगर सीट होल्ड कर दी गई।
इसको लेकर सोशल मीडिया में तमाम चर्चाएं भी रही हैं। बहरहाल, दूसरी सूची में भी नरेंद्रनगर का ऐलान न होने से अब कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब देने लगा है। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव श्रीमती प्रमिला बिजल्वाण समेत तमाम नेताओं ने कहा कि हिमांशु बिजल्वाण पूरे मनोयोग से पार्टी की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं।
संगठन को मजबूत किया। ऐसे व्यक्ति को छोड़कर यदि किसी पैराशूट नेता को प्रत्याशी बनाया गया तो पार्टी से बॉय-बॉय कर देंगे।