दीपावली पर भारत को मिले दो तोहफे

दीपावली पर भारत को मिले दो तोहफे
Spread the love

भारतीय मूल ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। इस वर्ष की दीपावली देश के लिए खास रही। छोटी दीपावली पर टी-20 विश्व कप के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया। जबकि इसी दिन देर रात तय हुआ कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे।

छोटी दीपावली के दिन टी-20 विश्व कम में भारत की पाकिस्तान पर जीत ने क्रिकेट प्रेमियों की दीपावजी का मजा दुगना कर दिया। इसका त्योहार पर खास असर देखा गया। आम ही नहीं खास भी इस जीत के जश्न में देखे गए। टीम इंडिया को खूब बधाइयां दी गई।

छोटी दीपावली की देर रात तय हो गया था कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री होंगे। सुनक सितंबर में लिज ट्रस से पीएम पद का चुनाव हार गए थे। 20 अक्तूबर को लिज ने पीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। इसके बाद ही सुनक का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए चर्चा में आ गया था।

सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी ने ऋषि सुनक को संसदीय दल को नेता चुना। 28 अक्तूबर को सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि सुनम मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं और बहुत साल पूर्व ब्रिटेन जाकर बस गए। सुनक का जन्म भी ब्रिटेन में ही हुआ।

बहरहाल, भारत पर राज करने वाली ब्रितानिया हुकुमत अब एक भारतीय के हाथों में आ गई है। ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुने जाने को लेकर देश में उत्साह का माहौल है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *