31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को किया सम्मानित
एकेश्वर। 31 मार्च को प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल से सेवानिवृत्त हो रहे 11 शिक्षकों की सेवाओं को सराहते हुए उन्हें भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के 11 शिक्षक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्राथमिक और जूनियर के शिक्षकों ने उक्त शिक्षकों को सम्मानित किया। सी0आर0सी0 सिमारखाल में आयोजित हुए समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी व विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बुशरा आलम ने किया।
रा उ मा वि सिमारखाल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत “स्वागत है श्रीमान आपका“ प्रस्तुत किया गया, अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पांथरी ने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक की महत्ता को बताते हुए कहा कि शिक्षक ही ज्ञान देकर छात्रों में अच्छे संस्कार देकर उनके जीवन को सही दिशा में मार्गदर्शित करते हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त विकासखंड के इस सत्र में सेवानिवृत्त हो रहें शिक्षकों को एक ही स्थान में विदाई देने के समारोह आयोजित करने पर प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का आभार व्यक्त करते हुए समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों के सुखद व स्वस्थ भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त शिक्षकों को शॉल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र सम्मानस्वरुप दिए गए। सेवानिवृत्त शिक्षकों में उर्मिला ध्यानी प्रा वि संगलाकोटी, गिरीश नेगी प्रा वि बस्यूर, मंजू रावत प्रा वि नौगॉव कमंदा, मधुसूदन नैथानी प्रा वि श्रीकोटखाल, जयेन्द्र प्रसाद आर्य प्रा वि बछेली, नीरज नैथानी प्रा वि धरासू, जमुनादत्त जोशी प्रा वि धरासू, सतीश कंडवाल प्रा वि क्यार्द, कैलाश डोबरियाल प्रा वि चौमासूधार उर्मिला ध्यानी प्रा वि डंडा मल्ला, हीरामणि जदली प्रा वि कबरा शामिल थे।
इस मौके पर बी आर सी समन्वयक यतेंद्र मोहन धस्माना ने किया। इस मौके पर सुधीर रावत, लक्ष्मण नेगी, रमेश बामपाल, मनोज रावत, प्रदीप रावत, कृष्ण कुमार रावत, धर्मेंद्र, बालमुकंद कैंथोला, अरुणा पांथरी, संदीप गुसाईं, कमल धस्माना, भूपेंद्र रावत, कान्ति देवी ग्राम प्रधान सिमार ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर रावत व लक्ष्मण नेगी ने संयुक्त रूप से किया।