किसी भी शिक्षक का वेतन रोका तो करेंगे कार्य बहिष्कार
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। शिक्षणेत्तर कार्य से विरत शिक्षकों का वेतन रोका गया तो राजकीय शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होंगे।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश पैन्यूली के हस्ताक्षर से शिक्षा निदेशक को इस आशय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मांगों पर गौर न होने पर राजकीय शिक्षक संघ चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है। एक-एक कार्यक्रम की जानकारी विभाग को दी गई।
17 नवंबर से शिक्षक शिक्षणेत्तर कार्यों से विरत हो गए। इसके तहत प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य का प्रभार संभाल रहे शिक्षकों ने प्रभार छोड़ दिया। अब कुछ खंड शिक्षाधिकारी शिक्षणेत्तर कार्य से विरत हुए शिक्षकों का वेतन रोक रहे हैं। ये ठीक नहीं है।
ज्ञापन में इस बात पर खास जोर दिया गया है कि एक-एक शिक्षक अपना मूल कार्य पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है। ऐसे में वेतन रोकना उत्पीड़न है। यदि ऐसा हुआ तो राजकीय शिक्षक संघ कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होगा। साथ ही वेतन रोकने वाले अधिकारी के खिलाफ भी संगठन कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।