गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय पोषण पर्व पर कार्यशाला

गवर्नमेंट पीजी कॉलेज मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय पोषण पर्व पर कार्यशाला
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, मालदेवता रायपुर में राष्ट्रीय पोषण पर्व के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई। इस मौके स्वस्थ भारत के विचार को धरातल पर उतारने पर जा दिया गया।

शनिवार को बी.एससी. गृह विज्ञान संकाय द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. वंदना शर्मा ने किया। इस मौके पर उन्होंने स्वस्थ जीवन, स्वस्थ्य समाज के लिए अच्छे पोषण पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ डिंपल भट्ट द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए भारत में कुपोषण की भयावह स्थिति के बारे में अवगत कराया तथा इस समस्या से निजात पाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दीस
प्राध्यापिका श्रीमती पूजा रानी के द्वारा स्वस्थ भोजन का स्वस्थ जीवन पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला गया।

छात्र छात्राओं द्वारा स्वस्थ भोजन जीवन शैली पर विभिन्न जागरूकता पोस्टर तैयार किए गए। प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष ने इसका अवलोकन किया। इसमें अनुष्का ने प्रथम, खुशबू थापा ने द्वितीय तथा भूपाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

युवाओं में जंक फूड के प्रति बढ़ते आकर्षण को कम करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पारंपरिक भोजन का महत्व बताया गया। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वस्थ भोजन एवं स्वस्थ जीवन विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें खुशबू थापा ने प्रथम,भोपाल ने द्वितीय तथा नंदन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कियास

विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रही छात्र छात्राओं को कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ शशि बाला उनियाल द्वारा प्रिंसिपल एवं समस्त उपस्थित शिक्षक गणों एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ सुरेश नौटियाल, डॉ ज्योति खरे, डॉ सविता वर्मा, डॉ रितु कश्यप, डॉ अनीता चौहान, डॉ कविता काला, डॉ मंजू कोगियाल , डॉ सुनीता नौटियाल, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ दयाधर दीक्षित, डॉ शैलेंद्र सिंह, डॉ सुमन गुसाई, डॉ रश्मि नौटियाल एवं डॉ श्रुति चौकियाल आदि उपस्थित रहे।

 

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *