सुबोध उनियाल चुनाव जीते
नई टिहरी। नरेंद्रनगर विधानसभा सीट से सुबोध उनियाल लगातार तीसरी बार चुनाव जीत गए। उन्होंने कांटे के मुकाबले में कांग्र्रेस के ओम गोपाल रावत को 1700 मतों से शिकस्त दी।
भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर लगतार तीसरी बार जीत हासिल की। इस बार कांटे के मुकाबले में उन्होंने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वि ओम गोपाल रावत को करीब 1700 मतों से शिकस्त दी।
सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के प्रत्येक राउंड में मुकाबला कांटे का रहा। कभी उनियाल आगे तो कभी ओम गोपाल। परिणाम दोनां के समर्थक पूरी मतगणना में टेंशन में दिखे। 12 वें राउंड में सुबोध उनियाल ने निर्णायक बढ़त बनानी शुरू कर दी थी।