संघ नेता की गिरफ्तारी और पंचायत भूमि पर किए गए अतिक्रमण पर हो कार्रवाई

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड की शहीद बेटी अंकिता भंडारी के परिजनों पर सोशल मीडिया में अनर्गल टिप्पणी करने वाले संघ नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गिरफ्तारी की मांग की है।
गुरूवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने तहसीलदार अमृता सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पहाड़ कि बेटी स्वर्गीय अंकिता भंडारी व उनके परिजनों को लेकर अपने फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आर एस एस के नेता विपिन कर्नवाल की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की गई है।
साथ कर्नवाल के द्वारा किए गए ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण को चिन्हित कर सीज करने, बैंक अकाउंट को सीज करने की मांग भी शामिल है। इससे पूर्व उक्त मांग को लेकर विजयपाल रावत के नेतृत्व में लोगों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयोजक विजय पाल सिंह रावत, श्याम पुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र रावत, पूर्व प्रधान गढ़ी मैया चक जयेंद्र रावत, राज्य आंदोलनकारी देवी प्रसाद व्यास, सोहन सिंह रौतेला, पूर्व क्षेत्र पंचायत गुमानीवाला वीर सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ महासचिव बसंत सिंह बिष्ट, एडवोकेट राकेश देशवाल, राजेंद्र गैरोला, पूर्व पार्षद रवि जैन, विजय राणा, योगराज दत्त नौटियाल, इंदु प्रकाश, गौरव लखेड़ा, अशोक शर्मा, हरीश अस्वाल, प्रवीण सिंह रावत, विजय चौहान आदि शामिल थे।