हायर एजुकेशन के तीन दर्जन प्राध्यापकों के प्रमोशन में पेंच

हायर एजुकेशन के तीन दर्जन प्राध्यापकों के प्रमोशन में पेंच
Spread the love

देहरादून। गवर्नमेंट कॉलेजों से श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में समायोजित हुए तीन दर्जन प्राध्यापकों के प्रमोशन में पेंच फंस सकता है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शासन से गाइड लाइन मांगी है।

उल्लेखनीय है कि गवर्नमेंट डिग्री और पीजी कॉलेज में तैनाती प्राध्यापकों के लटके प्रमोशन के मामले के हल होने की उम्मीद हो चली है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया निदेशालय के स्तर से शुरू कर दी है। इससे करीब पांच सौ से अधिक प्राध्यापकों का प्रमोशन होना है।

असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट और एसोसिएट से प्रोफेसर के पद पर प्रमोशन होने है। इसमें उन प्राध्यापकों के नाम भी शामिल हैं जो अब श्रीदेव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में समायोजित हो चुके हैं। प्रमोशन प्रक्रिया शुरू होते वक्त उक्त प्राध्यापक गवर्नमेंट कॉलेज के हिस्सा थे।

ऐसे प्राध्यापकों की संख्या तीन दर्जन से अधिक है। इसमें असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। तकनीकी मामला ये है कि यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक को प्रमोशन उच्च शिक्षा निदेशक कैसे करेंगे। यदि पुरानी प्रक्रिया के नाम पर प्रमोशन कर भी दिया गया तो इसे यूनिवर्सिटी कंसिडर करेगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशालय ने शासन से गाइड लाइन मांगी है। उपनिदेशक डा. आरके भाकुनी ने माना कि इस संबंध में शासन से गाइड लाइन मांगी गई है।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *