शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए कुलपति प्रो. पचौरी सम्मानित
डोईवाला। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पचौरी और समाज सेवा के लिए डा. ममता कुंवर को सम्मानित किया गया।
बुधवार को क्रीड़ा भारती की ओर से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी (नंदू प्रधान ) ने हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0जे. पी. पचौरी को शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे अनुभव एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।
इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ0 राजेश नैथानी को ं नई शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार एवं संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजनों के लिए सम्मानित किया।
साथ ही विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 ममता कुंवर को उनके द्वारा समाज सेवा में किये जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हरिद्वार रविंद्र बेलवाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान जी कैप्टेन आनंद सिंह,अंकित बहुखंडी उपस्थित रहे।