नरेंद्रनगर के प्राथमिक शिक्षकों का ऐलान, समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो करेंगे आंदोलन
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नरेंद्रनगर इकाई ने दो टूक ऐलान किया है कि शिक्षकों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। बहरहाल, खंड शिक्षाधिकारी ने पटल प्रभारियों को समस्याओं के निदान हेतु निर्देशित किया है।
मंगलवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुसाईं और मंत्री राकेश उनियाल ने उप शिक्षा अधिकारी /खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की लंबे समय से लंबित मांगों का 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा।
को संगठन द्वारा अवगत कराया गया कि विगत कई वर्षों से शिक्षकों के चयन प्रोनत तथा सातवें वेतन आयोग के एरियर का भुगतान नहीं किया गया है । संगठन ने माँग की फरवरी माह तक सभी तरह के एरियर को बनाकर ट्रेजरी में भिजवा दिया जाय।
शिक्षा नेता द्वैय ने साथ ही दो टू कहा कि लंबित समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा। बहरहाल, ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए खंड शिक्षाधिकारी ने पटल प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।