पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला के छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
चिकित्सकों ने नन्हें छात्रों को दिए स्वास्थ रहने के टिप्स
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मणझूला के छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शनिवार को पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्कूल के लगभग 80 छात्र/छात्राओं का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्साधिकारी डा. सृष्टि रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र/छात्राओं के कान, नाक, दांत, हीमोग्लोबिन के साथ ही अन्य सामान्य जांच की।
डा. सृष्टि रावत ने बताया कि कुछ छात्र/छात्राओं में खून की की पाई गई। उन्हें हॉस्पिटल बुलाया गया है। ताकि उनका प्रॉपर उपचार किया जा सकें। कुछ छात्र/छात्राओं को स्पीच थैरेपी की जरूरत है। इसके अलावा पेट के कीड़ों की समस्या न रहे इसके लिए छात्र/छात्राओं को स्वास्थ्य कर्मियों ने मौके पर दवा दी।
इस मौके पर नन्हें छात्रों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। इसमें स्वच्छता पर खास फोकस किया गया। इससे पूर्व पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मणझूला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी बडथ्वाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का स्कूल में स्वागत किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे प्रत्येक छात्र/छात्रा का हेल्थ प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर बीआरसी मनोज राणा, सीआरसी मनोहर लाल जोशी, फार्मेसिस्ट हरीश चंद्र बिष्ट, लैब टेक्निशियन शुभम गुसाईं, एमबीडब्ल्यू विरेंद्र चमोली, स्कूल के शिक्षक आशीष कुकरेती, अमरीश कुमार, शकुंतला राजपूत, विजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।