मंडलायुक्त दीपक रावत करेंगे हल्द्वानी हिंसा की जांच
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। कुमायूं मंडल के आयुक्त दीपक रावत हल्द्वानी हिंसा मामले की जांच करेंगे। उन्हें 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।
हल्द्वानी हिंसा मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो टूक ऐलान कर चुके हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इस बीच शासन ने मंडलायुक्त दीपक रावत को प्रकरण की जांच सौंप दी है।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हस्ताक्षर से जानरी निर्देश में मंडलायुक्त से 15 दिनों के भीतर मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।