एकेश्वर ब्लॉक के पुसोली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से नुकसान
पौड़ी। पौड़ी जिले के एकेश्वर ब्लॉक के पुसोली गांव में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान की सूचना है। लोगों ने किसी तरह से घरों से बाहर निकलकर जान बचाई।
मिल रही जानकारी के मुताबिक विकासखंड एकेश्वर की मवालस्यूं पट्टी के पुसोली गांव में बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से भारी क्षति हुई है, ग्रामीणों ने इस बीच बामुश्किल घरों से बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
ग्राम प्रधान पुसोली सुरेश पंत ने बताया कि कल रात बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश चंद्र पंत की छत की मुंडेर, दीवार व सीढ़िया टूट गई व विद्युत मीटर, टीवी, फ्रीज, रिसीवर व पूरे घर की विद्युत लाइन जल गई जबकि संपत्ति देवी सहित अन्य ग्रामीणों की विद्युत लाइन जल गई, राजस्व निरीक्षक पदम सिंह द्वारा मौके पर जाकर क्षति का मुआयना किया गया, ग्राम प्रधान सुरेश पंत ने शासन -प्रशासन से प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की माँग की है।