प्राइवेट स्कूलों में 21 से होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश,सरकारी स्कूलों में द्धंद्ध

देहरादून। सरकारी द्धंद्ध से दूर राज्य के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से होगा। ऐसा अत्यधिक गर्मी को देखते हुए छात्र/छात्राओं की सहुलियत के लिए किया जा रहा है।
सरकारी द्धंद्ध से दूर राज्य के प्राइवेट स्कूल हर क्षेत्र में लगातार अच्छा कर समाज की पंसद बन रहे हैं। जबकि सरकारी स्कूल फरमानों के तले दबे जा रहे हैं। ताजा मामला ग्रीष्मकालीन अवकाश है। आम तौर पर सरकारी स्कूलों में 25 मई के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होता है।
इस वर्ष 27 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होना था। अचानक विभाग ने इसे दो जून से करने का ऐलान कर दिया। इस पर तक छात्र हित वाला दिया जा रहा है। अचानक जारी इस फरमान का छात्र/छात्राओं को कितना लाभ होगा ये देखने वाली बात होगी।
इसी प्रकार के फरमान ग्रीष्मकालीन अवकाश से शुरू होने से पहले भी आते रहे हैं। खास बात ये भी है कि इस फरमान से पहले माननीय ने स्कूलों के अवकाश में 15 दिन की कटौती का ऐलान भी कर दिया था।
बहरहाल, अचानक वाले ऐसे फरमानों से विभाग और शिक्षकों के बीच भरोसा टूट रहा है। राज्य की सरकारी शिक्षा में भरोसे का अभाव लगातार कम हो रहा है।