ऑन लाइन स्टेम प्रतियोगिता में साढ़े चार हजार छात्र/ छात्राओें ने शिरकत की

छह ब्लॉकों के 35 प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। डायट, देहरादून द्वारा आयोजित ऑनलाइन स्टम 22-23 (साइंटिफिक टेंपरामेंट एक्सपेंशन एंड मोटिवेशन फॉर स्टूडेंट्स) में प्रारंभिक तथा माध्यमिक स्तर से कुल 4500 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। छह विकास खंड के 35 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा चार कैटेगरी में प्रतिभाग किया गया। प्रथम कैटेगरी में विज्ञान क्रियात्मक मॉडल, द्वितीय कैटेगरी में सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग टॉपिक पर पोस्टर एवम स्लोगन, तृतीय कैटेगरी में प्लास्टिक मुक्तः मेरा परिवेश टॉपिक पर वीडियो क्लिप एवम चतुर्थ कैटेगरी में ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग किया गया।
संस्थान में शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक ऋचा जुयाल द्वारा सभी चयनित विद्यार्थियों, मार्गदर्शक शिक्षकों, अभिवावकों एवम ब्लॉक समन्वयकों के स्वागत के साथ किया। उनके द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आईसीटी का उपयोग – प्रयोग की जानकारी, ऑनलाइन प्रतियोगिता हेतु तैयार करने, महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में समाज में जागरूकता फैलाने के साथ उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है।
विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए अपने संबोधन में डायट प्राचार्य श्री राकेश जुगरान ने कहा कि आईसीटी आज के समय में जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। ज्ञान में वृद्धि हेतु तकनीक का विवेकपूर्ण उपयोग करके हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करके जीवन को सरल एवं रोचक बना सकते हैं। छह विकासखंडों से प्रतिभाग करने वाले 18 उच्च प्राथमिक स्तर एवम 17 माध्यमिक स्तर के चयनित विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
ज्ञान विज्ञान समिति से एस एस रावत द्वारा अंधविश्वास पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें उनके द्वारा बाबाओं द्वारा किए जाने वाले आइटम प्रस्तुत कर फिर उनके पीछे के कारण समझाए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में सभी पुरस्कृत 35 विद्यार्थी, डायट प्राचार्य राकेश जुगरान, कार्यक्रम प्रभारी ऋचा जुयाल, टीम स्टेम के सदस्य अर्चना गार्गेय, विजयलक्ष्मी सेमल्टी, राजमोहन रावत, अरुण रावत, अशोक भट्ट, सुमन चमोली, अर्चना पंत, सी पी कोठियाल, सत्येंद्र कुमार, स्वाति जैन, आर पी कैलखुरा, विजय द्विवेदी, एवम मार्गदर्शक शिक्षक परविंदर कौर, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेश जोशी, बासुदेव रावत, श्रीमती पूनम कुमार, वंदना काला, अंजु जोशी, संगीता रयाल, राजबाला पैन्यूली, मधु नेगी, मंजरी शर्मा, प्रियंका नवानी एवम अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।