ऋषिकेश में मेयर पद की दौड़ का ट्रायल शुरू

कहीं अंदरखाने तो कहीं चिलमन में हो रही दावेदारी
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश में मेयर पद की दौड़ का मीडिया ट्रायल शुरू हो गया है। कहीं अंदरखाने तो कहीं चिलमन में दावेदारी हो रही हैं। कई मोर्चों पर पस्त लोग चेहरों को आगे करने की राजनीति कर रहे हैं।
इस वर्ष राज्य में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है। बताया जा रहा है कि सिस्टम के स्तर पर इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगमों में मेयर पद पर दावेदारी की दौड़ शुरू हो गई है। ऋषिकेश में दौड़ दिखने भी लगी है। कुछ अंदरखाने तो कुछ चिलमन में दावेदारी हो रही हैं।
धीरे-धीरे बोल कोई सुनना ले की तर्ज पर कुनबा बढ़ाने के भी प्रयास हो रहे हैं। कुछ को कुनबे में शामिल कराने के लिए चांद-तारे तोड़ने जैसे प्रयास भी हो रहे हैं। पहले भी हुए थे। मगर, मणिकांचन योग ने काम नहीं किया। कई चेहरों के शत्रुनाशक ग्रहों ने काम बिगाड़ दिया।
बावजूद इसके प्रयास जारी हैं। हां, एक्शन से संबधित फाइल भी लगभग तैयार है। सूचना अधिकार के चैंपियनों ने अपने काने रखी हुई है। बहरहाल, जननेता प्रचारित कर ब्रिगेड में शामिल करने का आश्वासन भी मिल रहा है। वैसे फिलहाल यात्रा तो चल ही रही है।
बहरहाल, इसके पीछे की गरज भी साफ-साफ देखी और समझी जा सकती है। कई मोर्चों पर पस्त हो चुके कुछ लोग अब मेयर पद की दौड़ के लिए नगीनों की तलाश में हैं। कुछ चेहरों की ओर इशारे भी होने लगे हैं। जिनकी ओर इशारे किए जा रहे हैं वो तो फिलहाल ना बाबा ना के अंदाज में काम कर रहे हैं।