गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डाकपत्थर में पुरातन छात्र परिषद की बैठक
डाकपत्थर। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाकपत्थर में आयोजित पुरातन छात्र परिषद की बैठक में पूर्व छात्रों ने बढ़ चढ़कर शिरकत की। साथ ही कॉलेज के विकास और बेहतरी के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
कॉलेज की पुरातल छात्र परिषद के बैनर तले आयोजित बैठक की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। परिषद की संयोजक डा. नीलम ध्यानी ने बैठक के उददेश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि किस प्रकार से कॉलेज की पुरातन छात्र परिषद कॉलेज से पास आउट हुए छात्र/छात्राओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
पूर्व छात्र रोहित कुमार, शुभम पांडे और कॉलेज में वाणिज्य के प्राध्यापक एवं पूर्व छात्र डा. राजेंद्र प्रसाद ने छात्र जीवन के अपने अनुभव रखे। साथ ही कॉलेज के विकास पर संतोष व्यक्त किया। छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की।
पुरातन छात्रों ने कॉलेज की बेहतरी में हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया। डा. आशुतोष त्रिपाठी ने कॉलेज के पूर्व छात्रों के कॉलेज से एल्यूमनाई के रूप में जड़े होने को अच्छा संकेत बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. जीआर सेमवाल ने पुरातन छात्र परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए परिषद का शुभकामनाएं दी।