उत्तराखंड में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे शुरू
देहरादून। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के बैनर तले देश में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे, एनएएस शुरू हो गया। 25 मार्च तक चलने वाले इस सर्वे में उत्तराखंड राज्य के 189 स्कूलों को शामिल किया गया है।
उत्तराखंड में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के काम को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद कर रहा है। एससीईआरटी ने इसके लिए राज्य भर में 189 स्कूलों को चुना है। सर्वे में कक्षा तीन के छात्रों के बुनियादी साक्षरता, संख्या ज्ञान, बौद्विक विकास व संप्रति स्तर का आंकलन किया जाना है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता, व संख्या ज्ञान के आंकलन हेतु उक्त अभियान शुरू किया है। इस सर्वे के परिणामों के आधार और कोविड-19 के कारण सीखने में आई कमियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
राज्य के नोडल अधिकारी अपर निदेशक डा. आरडी शर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया गया है। सर्वेक्षण कर्ताओं को राज्य समन्वयक डा. घनेंद्र लिंगवाल द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।