निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
नटखट नंद गोपाल बने नन्हें छात्र
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। नन्हें बच्चों में नटखट कान्हां, नंद गोपाल ने लोगों को खूब आकर्षित किया।
महंत राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोत सिंह महाराज के सानिध्य मेंएन. जी. ए. ऑडिटोरियम श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से में मनाई गई । इस अवसर पर बाल कलाकारों के अभिनय को देखकर महाराज बहुत ही खुश व भावुक हो उठे।
मंच संचालन कक्षा चार की अर्पित शाही, पिया शर्मा और वंशिका के द्वारा किया गया । संचालन के दौरान उनके साथ सहयोगी के रूप में शिक्षिका हिमानी शर्मा और पायल कोहली रहीं।
बाल कलाकारों में सबसे पहले कृष्ण भजन के साथ कक्षा चार से ऋषि और देवयानी ने “मैया मोरी मैंने हीं माखन खायो के बोल के साथ शुरुआत करी, वहीं गीता सार का उपदेश कक्षा तीन की आराध्य ग्वाड़ी ने प्रस्तुत किया।
कक्षा दो की शंभवी जोशी ने कविता नटखट शाह में कृष्ण कन्हैया प्रस्तुत करी । कक्षा 3 से वैष्णवी शर्मा ने अपने उद्बोधन में भगवान श्री कृष्ण की लीला पर प्रकाश डाला । यशोदा मैया के रूप में आरोही चौधरी ने अहम भूमिका निभाई। देवेश पैन्यूली ने मत्स्यावतार की भूमिका निभाई, आराध्या और तरनीत कौर ने कृष्ण माखन के तौर पर अपना योगदान दिया।
श्री कृष्ण के श्लोक में शिवन्या और श्रुति शुभरा के द्वारा प्रस्तुत की गई । राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए बाल कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया।
निर्मल आश्रम महंत राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज ने करनाल स्कूल से आए डायरेक्टर के.एल. डंग, मैनेजर राजेश गुप्ता, मंजू यादव, रीना गुरनानी एवं प्रधानाचार्या कविता अरोड़ा जी को सम्मान स्वरूप सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर आशीर्वाद प्रदान किया।
कृष्ण राग में डूबे सभी बाल कलाकार को देखकर करनाल से आए विशिष्ट अतिथि गण बहुत ही भावुक हो गए । स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृत पाल डंग ने बताया कि कैसे भगवान श्री कृष्ण ने बल और बुद्धि से बुराई पर विजय प्राप्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की हमें कृष्ण लीला से बहुत कुछ सीख मिलती है।
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा ने महाराज सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं आप सभी पर कृष्ण जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करी ।
इस अवसर पर एनजीए स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैंतूरा, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, वरिष्ठ खेल शिक्षक दिनेश पैन्यूली, स्टाफ सेक्रेटरी मोनिका कपूर, परीक्षा नियंत्रक सरबजीत कौर, रजनी श्रीकोटी, ममता नौटियाल, अनन्या गुप्ता, निशा, रत्ना नेगी, पूनम चौहान, जूही सचदेवा, ज्योति पवार, विजेता, जितेंद्र कुमार, सुनील दत्त पांडे, शिवानी डंग, मनदीप जस्सल, ज्योति वर्मा, मधु रावत, निकिता उनियाल, रंजना कपिल, रेणुका भट्ट, रिचा चोपड़ा, सारिका अरोड़ा आदि उपस्थित थे।