गवर्नमेंट पीजी कॉलेज नई टिहरी में जी 20 के परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला

तीर्थ चेतना न्यूज
नई टिहरी। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, नई टिहरी में जी 20 के आलोक में विश्व अर्थव्यवस्था का भारत पर प्रभाव विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विषय विशेषज्ञों ने विश्व आर्थिक सहयोग के सबसे बड़े मंच जी 20 के आलोक में अर्थ व्यवस्था पर विचार रखे।
कॉलेज की जी 20 समिति एवं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रिंसिपल प्रो. डीपीएस भंडारी के संरक्षण में मुख्य वक्ता डॉ मैत्रेयी थपलियाल ने जी-20 की पृष्ठभूमि एवं जी-20 पर भारत की भूमिका का विस्तृत विवेचन एवं वर्णन किया एवं उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पर प्रकाश डाला।
व्याख्यान की विशिष्टवक्ता डॉ भारती जयसवाल द्वारा भविष्य में शिक्षा द्वारा जी- 20 देशों में संयुक्त प्रयासों द्वारा विश्व व्यापार में भारत के योगदान बढ़ाने पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन डॉ पूजा भंडारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ दिनेश वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।कार्यक्रम में प्रोफेसर इंदिरा जुगरान, डॉ मणिकांत शाह डॉ संजीव नेगी ,डॉ दीपेंद्र सिंह तोपवाल, डॉ पद्मा वशिष्ट, डॉक्टर मीरा कुमारी, डॉक्टर आशा डोभाल ,डॉ संदीप बहुगुणा , डॉ जयेंद्र सजवान, डॉक्टर पुष्पा कुमारी,डॉक्टर पुष्पा पवार, डॉक्टर नवीन रावत, डॉ अजय बहुगुणा, डॉ वैभव रावत, डॉक्टर साक्षी शुक्ला, डॉक्टर अंकिता बोरा, डॉ श्रद्धा, डॉ हेमलता बिष्ट,डॉक्टर कामिनी जोशी, डॉ रश्मि जोशी, सत्येंद्र डोभाल, हरीश मोहन नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।