एम्स ऋषिकेश में पहुंची सीबीआई, खंगाले दस्तावेज
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में सीबीआई की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। सीबीआई लंबे समय से एम्स में विभिन्न मामलों की जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में सीबीआई एम्स के पांच अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। इसी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने फिर से एम्स में दस्तक दी। बताया जा रहा है कि टीम ने यहां जरूरी दस्तावेजों को एक बार फिर से खंगाला।
समाचार लिखे जाने तक डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में आई सीबीआई टीम संबंधित से जरूरी पूछताछ के साथ ही दस्तावेजों की पड़ताल कर रही थी। इसको लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही हैं।