राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

ऋषिकेश। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस मौके पर नन्हें छात्रों ने गणितीय अनुप्रयोगों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई।
बुधवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ढालवाला में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती यानि राष्ट्रीय गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुनीता झल्डियाल ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर स्कूल के शिक्षक/शिक्षिकाओं के सहयोग से नन्हें छात्रों ने गणितीय अनुप्रयोग से संबंधित शानदार प्रदर्शनी लगाई। नन्हें छात्रों ने अभिभावकों और अतिथियों को एक-अनुप्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसमें संतुलन, मापन, बीएमआई से संबंधित तमाम अनुप्रयोगों को नन्हें छात्र/छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर पालिका के सभासद विनोद सकलानी, प्रधानाध्यापिका पुनीता झल्डियाल, सरिता भंडारी, अनुपमा बडोला, विनोद प्रसाद नौटियाल, मंजू शर्मा, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।