गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मींग नारायणबगड़ में मनाया गया वीर बाल दिवस
तीर्थ चेतना न्यूज
नारायणबगड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मींग नारायणबगड़ में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की शहादत के बारे में बताया गया।
सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मींग नारायणबगड़ में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम का प्रिंसिपल डा. वीरेंद्र सिंह ने शुभारंभ किया। इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक डा. सिमरन बब्बर ने बाबा फतेह सिंह और बाबा जोरावर सिंह की शहादत के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी को अपने इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित आजादी के अमृत महोत्सव में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर देश की भावी पीढ़ी को भारतीय इतिहास से अवगत कराना हैं। कार्यक्रम में डॉ. हरीश चंद्र ,संदीप शर्मा ,रजनीश सती, दर्शन कुमार और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।