नरेंद्रनगर के जूनियर शिक्षकों को डिप्टी कार्यालय पर प्रदर्शन

मांगों पर गौर न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की
तीर्थ चेतना न्यूज
नरेंद्रनगर। विभिन्न मांगों को लेकर नरेंद्रनगर ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों ने फकोट स्थित डिप्टी ईओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। शिक्षकों में इस बात की नाराजगी है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।
राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की नरेंद्रनर ब्लॉक इकाई के बैनर तले सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षकों ने डिप्टी कार्यालय पर धरना दिया। अध्यक्ष जगमोहन रावत के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने नाराजगी व्यक्त की कि कार्यालय से उनकी मांगों पर गौर नहीं हो रहा हैं
मांग की कि कोविड डयूटी की सीएल सभी शिक्षकों को दी जाएं, सातवें वेतन के एरियर का भुगतान हो, शिक्षकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों का भुगतान किया जाए, इसके अलावा तमाम अन्य अवशेष बिलों का भुगतान किया जाए। 2016-17 में पदोन्न सभी शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए।
इस मौके पर अध्यक्ष जगमोहन रावत, भरत लाल बडोनी, कुंवर सिंह कलूड़ा, वीरेंद्र रावत, जगदीश नौटियाल, खुशहाल सिंह रावत, संतोष व्यास, जितेंद्र कंडारी, ज्योति कुकरेती, सुषमा भटट, निर्मला लिंगवाल, कविता, मिथलेश बिजल्वाण, प्रेम कपसूड़ी, अनिल कपरूवाण, विजय प्रकाश कोटियाल, कुसुम ममगाईं, महिपाल पुंडीर, ओम प्रकाश असवाल,राजेंद्र रयाल, रामलाल जोशी, विमल लखे़ड़ा, राजेंद्र बिष्ट, जगमोहन भंडारी, सूर्यपाल चौहान, वेदप्रकाश, विष्णुकांत, उर्मिला चौहान, सुरेश शाह आदि मौजूद थे।