गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नानकमत्ता में जागरूकता कार्यक्रमों की धूम
छात्राओं को दी गई गौरा शक्ति एप की जानकारी
तीर्थ चेतना न्यूज
नानकमत्ता। महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमा को लेकर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इसमें विषय विशेषज्ञों ने छात्रों को संबंधित विषय की जानकारी दी।
बुधवार को महाराणा प्रताप गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, नानकमत्ता (ऊधमसिंहनगर) में एन्टी ड्रग, गौरा शक्ति ऐप एवं यातायात के नियम पर व्याख्यान माला आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत यातायात सुरक्षा के साथ हुई। इसके अलावा छात्र/छात्राओं को तम्बाकू, गुटका, चाय, गांजा, भाँग एवं शराब से होने वाले नुकसानों पर व्यापक रुप से बताया गया।
पुलिस सब इंस्पेक्टर मंजू पंवार, महिला कांस्टेबल बबीता रानी एवं विद्या रानी कार्यक्रम के अतिथि रहे। सब इंस्पेक्टर मंजू पंवार ने गौरा शक्ति ऐप के माध्यम से छात्राओं को शिकायत दर्ज कराने की जानकारी प्रदान की। बताया कि छात्राएं अपनी शिकायत को 112 नं0 पर फोन कर दर्ज करा सकते है।
महिला कांस्टेबल बबीता रानी एवं विद्या रानी के महाविद्यालय की छात्राओं को गौरा शक्ति ऐप डाउनलोड करने की जानकारी प्रदान की। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. अंजला दुर्गापाल ने छात्र / छात्राओं को एन्टी ड्रग अभियान के तहत मादक पदार्थां के विषय में जानकारी प्रदान की।
प्रो. विद्याशंकर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ. चम्पा टम्टा, डॉ- ममता, डॉ. दीप्ती कार्की, डॉ. दर्शन सिंह मेहता, डॉ. ललित सिंह बिष्ट, डॉ. स्वाति पंत, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. मोनिका बिष्ट, डॉ. प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ. स्वाति टम्टा, डॉ0 कंचन जोशी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में जमन सिंह बिष्ट, गंगा गिरी, रामजगदीश सिंह, सुनील प्रकाश, विपिन सिंह थापा आदि उपस्थित रहे।