अच्छी खबरः गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नारायणबगड़ में नो पॉलिटिक्स

छात्र संघ के सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, छह में से चार पदों पर बेटियां
तीर्थ चेतना न्यूज
नारायणबगड़। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मींग नारायणबगड़ से अच्छी खबर आ रही है। यहां छात्र संघ के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है। बड़ी बात ये है कि छात्र संघ के कुल छह पदों में से चार पदों पर बेटियां आई हैं।
इन दिनों राज्य के डिग्री/पीजी कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव की धूम है। कॉलेज के इस चुनाव के बहाने ठेठ राजनीति रंग भी कॉलेजों के अंदर घुसने लगा है। परिसर से बाहर प्रचार-प्रसार की कमान तो ठेठ राजनीति नेताओं के हाथ में दिख रही है।
इस बीच चमोली जिले के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, मींग नारायणबगड़ से अच्छी खबर आई है। यहां छात्र/छात्राओं ने एक स्वर में नो पॉलिटिक्स का संदेश दिया है। कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया जरूर चल रही है। मगर, सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
नामांकन की अंतिम तिथि के बाद विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें अध्यक्ष पद पर रिया कंडवाल, उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी, सचिव पद पर गणेश कलसी, सह सचिव पद पर नीलम, कोषाध्यक्ष पद पर साक्षी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर मनोहर ने नामांकन कराया है।
चुनाव अधिकारी हरीश चंद्र ने इसकी पुष्टि की। बताया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन हुआ है।