मुनिकीरेती में घरों के उपर से गुजर बिजली की लाइन जल्द हटेगी
नई लाइन का 90 प्रतिशत काम पूरा
तीर्थ चेतना न्यूज
मुनिकीरेती। ढालवाला-मुनिकीरेती नगर के विभिन्न क्षेत्रों में घरों के उपर से गुजर रहे 11 केवी की हाइटेंशन लाइन से लोगों को जल्द निजात मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ढालवाला-मुनिकीरेती नगर के 14 बीघा, मित्र विहार कॉलोनी, एमआईटी क्षेत्र में 11 केवी की लाइन लोगों के घरों के उपर से गुजर रही है। इससे हमेशा खतरा बना रहता है। क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से उक्त लाइन को हटाने की मांग रही है।
कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल ने लोगों को भरोसा दिया था कि जल्द बिजली की हाईटेंशन को शिफट किया जाएगा। आखिरकार अब लाइन जल्द हटने जा रही है। इसके लिए नई लाइन का 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
नई लाइन को स्टारटिंग और एंड प्वाइंट पर जोड़ना शेष रह गया है। इस काम के होते ही कुछ तकनीकी जांच परख की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद घरों के उपर से हाईटंेशन लाइन को हटाने का काम शुरू हो जाएगा।
बहुत संभव है कि इस माह के अंत तक लोगों को घरों के उपर से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन लाइन से मुक्ति मिल जाए। उर्जा निगम के अवर अभियंता श्री अवस्थी ने इसकी पुष्टि की। बताया कि निगम के स्तर से इसकी सभी तैयारियां पूरी कर लगी गई है। कुछ शेष है। इसके पूरा होते ही घरों के उपर से गुजर रही लाइन को हटाने का काम शुरू होगा।