पुण्य तिथि पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर

पुण्य तिथि पर याद किए गए संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर
Spread the love

तीर्थ चेतना न्यूज

देहरादून। एमकेपी पीजी कॉलेज, देहरादून में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्य तिथि याद किया गया। इस मौके पर उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कला प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्य तिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। एन एस एस प्रकल्प द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक समरसता दिवस का आयोजन किया गया।

इस मौके पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर आधारित कला प्रदर्शनी लगाई गई। “जननायक डॉ भीमराव अम्बेडकर“ परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अलका मोहन शर्मा, डॉ पुनीत सैनी ने सामाजिक समरसता, स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता विषयक बाबा साहेब के विचारों को व्याख्यायित किया।

डॉ ममता सिंह ने स्वतंत्रता उपरांत बाबा साहेब के व्यक्ति निर्माण संबंधी आदर्शों को जीवन में चरितार्थ करने पर बल दिया। कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ सरिता कुमार प्राचार्या एम केपी पीजी कॉलेज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा अपने उद्बोधन में छात्राओं को संविधान के निर्देशों पर अमल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पूनम सिंह ने किया।

कार्यक्रम में डॉ रेनू सक्सेना,डॉ तुष्टि मैठाणी, श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा, डॉ अनुराधा सिंह, डॉ एल्वी दास, डॉ नीतू त्रिपाठी, डॉ आरती सिसौदिया, डॉ रीता तिवारी, डॉ मोनिका भटनागर, डॉ पूनम त्यागी, डॉ मुकेश बाला एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।

Tirth Chetna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *