अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर मुकदमा दर्ज,विरोध में पुतला फूंका
तीर्थ चेतना न्यूज
ऋषिकेश। अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने को लेकर लोगों में नाराजगी है। विरोध में लोगों ने पुलिस का पुतला फूंका।
अंकिता के लिए न्याय की मांग कर रहे आंदोलनकारियों ने गत दिनों राजभवन कूच किया था। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों में तीखी झड़प हुई थी। पुलिस ने इस मामले को लेकर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदम दर्ज कर दिया। इसके विरोध में मंगलवार को लोगों ने यहां घाट चौराहे पर पुलिस का पुतला फूंका।
इस मौकपर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौरव कुमार राणा ने कहा कि जिस प्रकार बहन अंकिता को न्याय दिलाने के लिए पिछले 54 दिन से युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना व आमरण अनशन चल रहा था वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा उनकी बात न सुनने पर वह शांतिपूर्वक मा० राज्यपाल महोदय के पास अपनी बात रखने गए पर पुलिस द्वारा उनके साथ बर्बता किया व मारपीट की गई इससे यह दर्शाता है कि पुलिस प्रशासन के लिए आम जनता के प्रति कितनी द्वेष भावना है।
युवा कांग्रेस नेता सन्नी प्रजापति ने कहा की हम इस हिटलर सरकार के खिलाफ तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारी बहन अंकिता को न्याय न मिल जाएं और बहन अंकिता को न्याय दिलाने वाले अनशन कारियो पर लगे झूठे मुकदमे न हटाये जाए तब तक इस गूंगी बहरी सरकार व इस शासन प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरकर अन्याय के विरुद्ध लड़ते रहेंगे।
छात्र नेता शिवम् ने कहा कि जो अनशनकारियो पर पुलिस प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमे लगाए गए वह जल्द से जल्द हटाया जाए अन्यथा युवा सड़क पर उतरकर इस शासन प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।
मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव गौरव राणा, आशीष थापा, कार्तिक, आशीष कटारिया, आदित्य झा, हिमांशु कश्यप, भावेश सड़ाना, निशांत बागड़ी, विनायक, अभिषेक पाल, अरदास पांडे, संजय चौरसिया, इमरान सैफी, शिवम, अभिषेक, सुमित गुप्ता, सौरभ राणा, अभी दिवाकर, शेर सिंह, राहुल, सुभम, हर्ष कुमार, आदि मौजूद रहे।