गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज देहरादून शहर में मेहंदी प्रतियोगिता

देहरादून। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, देहरादून में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को गृहविज्ञान विभाग के बैनर तले आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में कॉलेज की प्राध्यापिकाओं और छात्राओं ने बढ़ चढ़कर और उत्साह के साथ शिरकत की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 रेनू गौतम ने त्योहार और मेहंदी के महात्म पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कहा कि त्योहार जीवन जीने की कला सीखाते हैं। डॉ0 कामना लोहानी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु0आंचल बी.एस सी प्रथम वर्ष, कु0इशिका बी.एस.सी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कु0 निधि . प्रथम वर्ष कु0आयशा इ.ं. प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर कु0 संजना बी.एस.सी प्रथम वर्ष कु0मुस्कान प्रथम वर्ष का रहा ।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0डी0 एस0 मेंहरा जी ने छात्रओं के प्रतिभा की सराहना की व उनको बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रो0 कुलदीप रावत ,डॉ0 डी0 डी0 पांडे ,डा. पंकज बहुगुणा,डॉ0 मंजू भंडारी,डॉ0हेमलता खाती, डॉ0 प्रतिभा बलूनी,डॉ0 पायल अरोड़ा, डॉ0 प्रत्युषा ठाकुर, डॉ0कपिल सेमवाल,डॉ0प्रदीप पेटवाल,डॉ0 रोहित, मोहनी,रश्मि आदि उपस्थित रहे।