शिक्षिका मीना डोभाल को मिला उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान
तीर्थ चेतना न्यूज
देहरादून। टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार, चिलेड़ी की शिक्षिका मीना डोभाल को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें ये सम्मान विज्ञान शिक्षण में नवाचारी प्रयोग के लिए प्रदान किया गया।
गुरूवार को देहरादून में आईआरडीटी सभागार में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, यूसर्क के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर के करीब 10 शिक्षकों को उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक स्थित राजकीय इंटर कालेज, नागराजाधार चिलेड़ी में एलटी विज्ञान के पद पर तैनात शिक्षिका मीना डोभाल भी शामिल रही।
उन्हें ये पुरस्कार राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना और यूसर्क की निदेशक प्रो. अनीता रावत के हाथों दिया गया। विज्ञान शिक्षिका मीना डोभाल ने स्कूल में विज्ञान शिक्षण में नवाचारी प्रयोग को प्रमोट किया है। पांच सितंबर को मीना को स्कूली शिक्षा विभाग ने भी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा।
बहरहाल, शिक्षिका मीना डोभाल की इस उपलब्धि से जीआईसी नागराजाधार चिलेड़ी के स्टॉफ और छात्र/छात्राआें में उत्साह का माहौल है। साथ ही क्षेत्र के लोगों ने खुशी है। शिक्षिका के स्कूल स्तर पर किए प्रयासों से पूरे क्षेत्र को पहचान मिली है।