गवर्नमेंट पीजी कॉलेज डोईवाला में मनाया गया हिमालय दिवस, हुई शपथ
डोईवाला। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, डोईवाला में हिमालय दिवस पर हिमालय दिवस मानया गया। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने प्राध्यापकों, छात्र/छात्राओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों को हिमालय संरक्षण की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को हिमालय दिवस में के मौके पर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, डाईवाला में हिमालय संरक्षण में योगदान का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल द्वारा जैव विविधता को बचाने के लिए प्रयासरत रहने का आहवान किया गया। कहा कि हिमालयी क्षेत्रों में अनेक पादप एवं वनस्पति की प्रजातियां मौजूद है जो अन्य क्षेत्रों में नहीं मिलती।
ग्लोबल वार्मिंग समेत तमाम अन्य वजहों से की वजह से हिमालय में उपस्थित हिम नदों में थिकनेस कम हो रही है जिससे चिंता उत्पन्न हो रही है उन्होंने हिमालय के संसाधनों का सतत उपयोग किस के स्थान पर मर्यादित उपयोग करने को कहा।
छात्र छात्राओं में विवेक लोधी, एवं रोहित पंत ने भी अपने विचार रखे । डा. बीएस बलूड़ी ने कहा कि हिमालय संरक्षण के लिए परियोजना बनाकर स्थानीय लोगो को सम्मिलित किया जाए। डा. संतोष वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को हिमालय संरक्षण की जिम्मेदारी कर्तव्य रूप में लेनी होगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. राखी पंचोला ने किया।कार्यक्रम में डा. रवि रावत, डा. प्रीतपाल सिंह , डॉ. सुजाता, डॉ. अंजली वर्मा,डॉ. नूर हसन,डॉ. पूनम पांडे ,डॉ. वल्लारी कुकरेती, डॉ. अनिल कुमार,डॉ. किरण, जोशी,डॉक्टर संगीता रावत,डॉक्टर उषा नेगी, डॉक्टर पूर्ण सिंह खाती,डॉ. पूनम धस्माना, डा. रेखा नौटियाल आदि मौजूद थे।