स्वच्छता के मोर्चे पर दिख रहा मेयर अनिता ममगाईं के प्रयासों का असर
ऋषिकेश। स्वच्छता के मोर्चे पर नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं के प्रयासों का असर दिख रहा है। शहर को स्वच्छ रखने के आहवान पर लोग सहयोग करने लगे हैं। परिणाम स्वच्छता का माहौल तैयार हुआ है। इसे और ताकज से आगे बढ़ाने की जरूरत है।
नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं की कार्यकुशलता और प्रशासनिक क्षमता का लाभ ऋषिकेश को कई मोर्चों पर मिल रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कुड़ा निस्तारण की समस्या का हल निकाल दिया।
इसके अलावा तीर्थनगरी ऋषिकेश को तीर्थाटन और पर्यटन विकास का प्लेटफार्म तैयार करने में मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं पूरी तरह से सफल रही। अब इस तैयार प्लेटफार्म पर थोड़े से भी प्रयास हुए तो नगर को अच्छा लाभ मिल सकता है।
शासन प्रशासन के मंच पर ऋषिकेश की जोरदार एडवोकेसी करने में सफल रही मेयर की कार्य क्षमताओं के कायल उनके धुर विरोधी भी हैं। यही नहीं उन्होंने नगर निगम की पॉलिटिक्स को भी बेहतर ढंग से हैंडिल किया।
स्वच्छता के मोर्चे पर लोगों का सहयोग लेने में मेयर काफी हद तक सफल रही। यही वजह है कि नगर में स्वच्छता में गुणात्मक सुधार आता दिख रहा है। लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है। इस अभियान को और जोर देने की जरूरत है।